स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेली, अपनी इस पारी में रोहित ने महज 54 गेंद में ही 80 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौका और 6 सिक्सर उड़ाए।
रोहित शर्मा की इस पारी के बाद उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, आईपीएल में रोहित शर्मा अब 200 सिक्सर लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 194 सिक्सर थे, और उन्हें 200 का आंकड़ा हासिल करने के लिए महज 6 सिक्सर की जरूरत थी जिसे रोहित शर्मा ने हासिल कर लिया है। और आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज का तमगा हासिल कर लिया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में क्रिस गेल सबसे आगे हैं, क्रिस गेल ने 125 मैच में 151 की स्ट्राइक रेट से 4,48 रन बनाए हैं साथ ही 326 सिक्सर लगाने का कारनामा भी किया है।
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जो आईपीएल में 155 मैच 214 सिक्सर लगा चुके हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर एम एस धोनी हैं, एम एस धोनी ने 192 मैच में 212 सिक्सर लगाए हैं, और अब चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 200 सिक्सर लगाने का कारनामा कर दिखाया है।