रायपुर में आग पर आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, उरकुरा के प्रेस्टीज/मारुती प्लाईवुड फैक्टरी में भीषड़ आग लगी है, आग इतनी भयानक है की आधी फैक्ट्री जल के राख हो गयी है, फैक्ट्री के अंदर भरी मात्रा में प्लायवुड होने के वजह से लगता है कि आग पर सुबह तक काबू पाना बहुत मुश्किल है, मौके पे दमकल की गाड़िया लगातार भेजी जा रही है, आम जनता का आक्रोश बढ़ते देख कर मौका स्थल पर भारी पुलिस बल के साथ रायपुर ग्रामीण एसपी ओ पी शर्मा पहुंच चुके है, बीरगांव की महापौर भी मौके पे पहुंची, वहाँ मौजूद भीड़ ने महापौर के सामने काफी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिससे चलते पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा, सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर कुछ केमिकल के ड्रम मौजूद है, जिसके ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है, अगर वो ब्लास्ट हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है, पुलिस और दमकल विभाग लगातार आग को काबू पाने कोशिश में लगा है.

देखे वीडियो-