स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में आज रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया, मैच दुबई में खेला गया, किंग्स इेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल हैं तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के कप्तान विराट कोहली हैं, मैच में टॉस के बॉस तो कप्तान विराट कोहली बने, लेकिन मैच का बॉस कप्तान लोकेश राहुल बने।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 97 रन के बड़े अंतर से हरा दिया, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 207 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में कोहली की कप्तानी वाली टीम 17 ओवर में 109 रन बनाकर ढेर हो गई।
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे जहां लोकेश राहुल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, और शानदार शतक जड़ा, लोकेश राहुल महज 69 गेंद में ही 132 रन बनाकर नाबाद रहे, अपनी इस पारी में लोकेश राहुल ने 14 चौके और 7 सिक्सर लगाए, मयंक अग्रवाल ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके लगाए, निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 17 रन बनाए 1 चौका लगाया, ग्लेन मैक्सवेल 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए, करुण नायर 8 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 चौके लगाए। इस तरह से 20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के सामने 207 रन का टारगेट सेट किया।
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की गेंदबाजी
बात रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के गेंदबाजों की करें तो उमेश यादव 3 ओवर 35 रन कोई विकेट नहीं, डेल स्टेन 4 ओवर 57 रन कोई विकेट नहीं, नवदीप सैनी 4 ओवर 37 रन कोई विकेट नहीं, युजवेंन्द्र चहल 4 ओवर 25 रन 1 विकेट हासिल किए, और शिवम दुबे ने 3 ओवर 33 रन 2 विकेट हासिल किए।
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की बल्लेबाजी
207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, आरसीबी के तीन बल्लेबाज तो महज 4 रन पर ही ढेर हो गए, जिसमें पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पडिक्कल, जोश फिलिप और कप्तान विराट कोहली शामिल रहे। पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए, जोश फिलिप का खाता भी नहीं खुला, कप्तान विराट कोहली 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए। एरॉन फिंच भी 21 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। एबी डिविलियर्स ने 18 गेंद में 28 रन की पारी जरूर खेली, पारी में 4 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया, लेकिन इस बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वाशिंगटन सुंदर ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, पारी में 2 चौका एक सिक्सर लगाया, 27 गेंद का सामना किया। इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन बनाकर ढेर हो गई।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
लोकेश राहुल ने अगर कप्तानी पारी खेली तो किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू को ऐसा शुरुआती झटका दिया कि फिर वो पूरे मैच में उससे उबर नहीं सके, किंग्स इलेवन पंजाब की ओऱ से कॉटरेल ने कप्तान कोहली और पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले युवा बल्लेबाज पडिक्कल को पवेलियन भेज कर टीम की कमर तोड़ दी इसके अलावा जोश फिलिप को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया।
इस तरह से मैच में रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन दोनों ही फिरकी गेंदबाज हैं और दोनों ने ही शानदार गेंदबाजी की और 3 -3 विकेट निकाले। दो विकेट कॉटरेल को मिला, एक-एक विकेट मैक्सवेल और मोहम्मद शमी ने हासिल किया।