रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-प्रदेश में कोरोना के आँड़के, महाराष्ट्र में इतनी मौतें क्यों, सिंगर बालासुब्रमण्यम का निधन, एक और मंत्री चपेट में, सिसोदिया को कोरोना के बाद डेंगू जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
देश में कोरोना के आँकड़े
भारत में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 58 लाख के पार पहुँच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 92 हजार से अधिक हो गई है. इन आँकड़ों के बीच अच्छी बात ये है कि 47 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना प्रभावित देशों में दूसरे नंबर है. पहले नंबर अमेरिका है. अमेरिका में अब तक 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट के मामले में भारत का स्थान सभी देशों से बेहतर है.
सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र
भारत में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र आज भी हजारों की संख्या कोरोना के मरीज रोजाना मिल रहे हैं. देश में एक तिहाई मौतें भी अकेले महाराष्ट्र में हुई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 12,82,963 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 2,74,993 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,73,214 लोग ठीक हो चुके हैं. वहींअब तक 34,345 लोगों की मौत हो चुकी है.
सिंगर बालासुब्रमण्यम का निधन
तमिल और हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उन्होंने 74 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा है. बालासुब्रमण्यम बीते दो महीने कोरोना संक्रमित मिले थे. तभी से वे अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन से सिनेमा जगत शोक का महौल है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर गाने दिए हैं. उनके गानों ने सलमान खान को पहचान दिलाई. एसपी बालासुब्रमण्यम के जो गाने सलमान के ऊपर फिल्माए गए वो सभी हिट हो गए. जैसे- पहला-पहला प्यार है, मेरे रंग में रंगने वाली, धिकताना-धिकताना, मेरे जीवन साथी, मुझसे जुदा होकर, आजा शाम होने आई, हम बने तुम बने, वाह वाह रामजी.
सिसोदिया को कोरोना के बाद डेंगू
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस के बाद डेंगू हुआ है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं अब एलएनजेपी से उन्हें मैक्स, साकेत शिफ्ट किया गया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था. हालांकि एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक और मंत्री कोरोना की चपेट में
उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों में आम लोगों के साथ खास लोगों की सूची भी काफी लंबी होती जा रही है. योगी सरकार के एक और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.. फिलहाल नंद गुप्ता का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है. नंद गोपाल गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं.’
कोरोना वैक्सीन परीक्षण मामला
वैज्ञानिक कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए प्रभावी वैक्सीन की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच विशेषज्ञों ने एस्ट्राजेनेका पर साइड इफेक्ट के बारे में पारदर्शी नहीं होने का आरोप लगाया है. मगर फार्मा कंपनी का मजबूती से कहना है कि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं जिससे पता चले कि वैक्सीन से विपरीत रिएक्शन हुआ. एस्ट्राजेनेका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पास्कल सोरियोट ने कहा, “हम अमेरिका में परीक्षण को दोबारा शुरू करने के लिए फू़ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को विश्वास करने की जरूरत है कि वैक्सीन के परीक्षण की निगरानी विशेषज्ञ कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आँकड़े
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी काफी तेज है. प्रदेश में कोरोना आँकड़ा 1 लाख तक पहुँचने के कगार पर है. अब तक प्रदेश में 95623 केस मिल चुके हैं. हालांकि इनमें से 41058 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में 36038 एक्टिव केस हैं. जबकि मृतकों की संख्या 752 पहुँच गई है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mLZuSC1MXxM[/embedyt]