दुर्ग। जिले के रविशंकर स्टेडियम में रविवार को समां बंध गया. यहां एक साथ 10 हजार महिलाओं ने सुवा नृत्य कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सुआ महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के साथ ही पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था. भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के नेतृत्व में गोदना संस्था ने सुवा महोत्सव का आयोजन किया था.
सीएम रमन सिंह ने भी किया सुवा नृत्य
सुवा महोत्सव में सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और पूरे मंत्रिमंडल को नृत्य करता देख लोगों में जोश भर गया. यहां का माहौल बेहद उत्साह और उल्लासपूर्ण था. सीडी कांड और सियासत से इतर जनप्रतिनिधियों से लेकर लोगों ने सुवा महोत्सव का जमकर लुत्फ लिया.
बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
शाम को करीब पौने 5 बजे 10 हजार के करीब महिलाओं ने एक साथ सुवा नृत्य कर रिकॉर्ड बना दिया. 10 मिनट तक सुआ नृत्य किया गया. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने वीडियो रिकॉर्डिंग और रजिस्ट्रेशन के आधार पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की घोषणा की.
इधर सुवा महोत्सव के संयोजक और भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने सीएम रमन सिंह से सुंदर स्टेडियम की मांग रखी. उन्होंने कहा कि हर प्रदेश का अपना नृत्य होता है, जो उसकी पहचान होता है. गुजरात के गरबा और पंजाब के भांगड़ा की तरह ही छत्तीसगढ़ में सुवा महोत्सव का आयोजन होगा.
क्या है सुवा नृत्य?
सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ का पारंपरिक नृत्य है. इसमें महिलाएं धान की टोकरी में तोते को रखकर शिव आराधना करती हैं. साथ ही नाचती-गाती हैं. धान से भरी टोकरी में मिट्टी का सुग्गा रखा जाता है. कहीं एक तो कहीं 2 सुग्गे भी रखे जाते हैं, जो शिव और पार्वती का प्रतीक होते हैं. महिलाएं इन्हें घेरकर ताली बजाते हुए नृत्य करती हैं. महिलाओं के दो दल होते हैं. जब पहले दल की महिलाएं खड़े होकर ताली बजाते हुए गीत गाती हैं, तब दूसरे दल की महिलाएं अर्धवृत्त में झुककर ऐड़ी और अंगूठे की पारी उठाती हैं और अगल-बगल तालियां बजा-बजाकर नृत्य करती हैं.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति होगी सुदृढ़ः सीएम रमन सिंह
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रिकॉर्ड बनने पर सबको बधाई दी और कहा कि इस तरह की परंपरा से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भी सुदृढ़ होगी. उन्होंने कहा कि दुर्ग की जनता ने सुवा महोत्सव को विश्व पटल पर ला दिया है.
सीएम ने रविशंकर स्टेडियम को विकसित करने का ऐलान भी किया.