विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव की मतदान तारीख की घोषणा होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में कपड़ों से भरी एक ट्रक पकड़ा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जमा करने का आरोप लगाया है. भाजपा जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के कार्यकर्ता कार्रवाई के दौरान दूरी बनाए रखा. जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है, जबकि देर रात लगभग 8 बजे प्रशासन ने लोड ट्रक थाने में खड़ा करा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने ट्रक जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया है पर मामले में पुलिस और प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
भाजपा जिला अध्यक्ष का आरोप है कि इस ट्रक में मरवाही उपचुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने एवं उन्हें रिझाने की नियत से साड़ियां, कंबल एवं अन्य कपड़े लोड है. उनका आरोप है कि चुनाव सामग्री एवं मतदाताओं को लुभाने साड़ियां कंबल एवं अन्य सामान की बड़ी खेप जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कार्यालय में उतरने की तैयारी हो रही है. साथी तीन ट्रक माल पहले ही उतारा जा चुका है, हम घंटों से इस कार्यालय के पास खड़े थे, लेकिन प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है.
पूछताछ के नाम पर घंटों भाजपा कार्यकर्ताओं को टाला गया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे कि इस माल के वास्तविक पेपर उपलब्ध कराए जाएं उसके बाद वह मौके से हटेंगे. मजबूरी में 6 घंटे के बाद प्रशासन को एक जांच दल को मौके पर भेजना पड़ा जो ट्रक में लोड सामान के परीक्षण एवं उसके बिलों की जांच पड़ताल शुरू किया. अब प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही.
भाजपा का आरोप है कि 50 हजार से अधिक के माल परिवहन पर ई वे बिल अनिवार्य होता है. साथ ही ट्रक चलाना बिल्टी होनी ही चाहिए पर ना तो ट्रक चालान प्रस्तुत किया जा सका और ना ही ई वे बिल. वही मामले पर कांग्रेस के जिला व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सामने आकर ट्रक में लोड सामान को अपना बता रहे हैं.
उनका कहना है कि मैं साड़ियां मंगाया हूं, जो मेरे व्यापार के लिए है. इसका बिल मैं प्रस्तुत कर दूंगा. वहीं पूरे मामले को ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार का बयान संदिग्ध है. उसका कहना है कि ट्रक में परचून का सामान लोड है. वहीं बाद में उसने ट्रक में साड़ियां होना बताया है, जिसे वह सूरत से लेकर आया है, जबकि ट्रक में लोड बोरियों पर नवदुर्गा कोरबा स्पष्ट लिखा हुआ है. भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशासन को पर लगातार दबाव के बाद देर रात लगभग 8 बजे प्रशासन की टीम लोड ट्रक को थाने ले आई एवं कार्रवाई कर उसे थाने के सुपुर्द कर दिया है पर मामले में ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस का कोई व्यक्ति पूरी कार्यवाही को बताने को तैयार नहीं हुआ. जबकि ट्रक थाने के अंदर ही खड़ी है.
जिला अध्यक्ष बीजेपी विष्णु अग्रवाल का कहना है कि 6 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. हमें संदेह है कि चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए ट्रक भर-भर के सामाग्री लायी गई है. जिसका कोई ई वे बिल नहीं है.
व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष केशरी ने बताया कि ट्रक में मेरा सामान है, कपड़े है मैं खुद कपड़ों का व्यापारी हूं, यह सब व्यापारिक उपयोग के लिए है ना की चुनाव के लिए.
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मैंने जानकारी पर प्रशासनिक टीम मौके पर भेजी है, उचित कार्यवाही की जाएगी.