अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक धर्म गुरु सन्यासिनी हैं. वह खुद को देवी का अवतार कहती है. राधे मां ने खुद को धार्मिक गुरु का दर्जा दिया हुआ है. वैसे तो देश में राधे मां के लाखों भक्त है. हालांकि कई लोग राधे मां को ठग भी कहते हैं. फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट नाम के एक वकील ने राधे मां पर एक ठग होने का आरोप भी लगाया है.
लेकिन राधे मां से जुड़ी ऐसी कई बातें है जिसकी जानकारी लोगों को नहीं है और उन्हें लेकर लोगों में बहुत सारे भ्रम भी है. राधे मां का जन्म का जन्म 4 अप्रैल 1965 को हुआ था.उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरंगाला गांव में हुआ था. राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. उन्होंने सिर्फ 10 तक पढ़ाई की है. राधे मां के भक्तों का मानना है कि उन्होंने बचपन में एक काली मंदिर में बहुत समय गुजारा है. राधे मां के पति का नाम मोहन सिंह है. राधे मां यानि सुखविंदर कौर की शादी 17 साल की उम्र में मोहन सिंह से हुई थी.
राधे मां को बोलते हुए आपने कभी सुना है ? जाने Bigg Boss 14 को लेकर वो क्या बोली…
सुखविंदर कौर अपने भाई के साथ कपड़े की सिलाई का काम करती थी. इस बीच उनके पति नौकरी की तलाश में कर चली गई थी.
23 साल की उम्र में राधे मां 1008 परमहंस बाग डेरा मुकेरियन के महंत राम दीन दास की शिष्य बन गई. इसके बाद राधे मां मुंबई में आकर एमएम मिठाईवाला के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता के घर आकर रहने लगी. मुंबई में रहने के दौरान राधे मां के कई अनुयायी बन गए. इस बीच मनमोहन गुप्ता के परिजन संजीव गुप्ता “श्री राधे गुरु माँ चैरिटेबल ट्रस्ट” के प्रबंधक बन गए. सुखविंदर कौर को उनके अनुयायियों ने ही राधे मां नाम दिया है.
राधे मां की बड़ी चौकीयों से कई आपत्तिजनक फोटोज सामने आ चुके हैं. भक्त कभी राधे मां का किस, हग करते तो कभी गोद में लेते दिखे हैं. इतना ही नहीं राधे मां पर कई अलग-अलग शहरों में आपराधिक केस भी दर्ज हैं. पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने हाईकोर्ट से राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी. सुरेंदर मित्तल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनको राधे मां के खिलाफ बोलने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मुंबई निवासी निक्की गुप्ता नाम के शख्स ने राधे मां सहित सात लोगों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. निक्की गुप्ता का आरोप था कि ससुराल वालों को एक करोड़ रुपए के गहने दहेज़ में देने के बाद भी राधे मां ने शादी में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की थी. 2015 में डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. साल 2017 में राधे मां की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में राधे मां नई दिल्ली के थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है जबकि थाना प्रभारी उनके बगल में खड़े हैं. इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित भी किया गया था.