कोर्ट ने नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने के लिए एक महीने की मोहलत दी है। लंदन में उनको गिरफ्तारी वारंट तामील नहीं हो पाने पर यह कदम उठाया गया है। शरीफ पिछले साल नवंबर से इलाज कराने के नाम पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रह रहे हैं। उन पर इमरान सरकार ने भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज कराए हैं। इनमें उनको कई बार पेशी के लिए नोटिस जारी किया गया लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। जिसके बाद हाई कोर्ट ने 15 सितंबर को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
अब पाकिस्तान की हाई कोर्ट ने डॉन और जंग अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करके उनको अदालत में पेश होने को कहा है। विज्ञापन का खर्च पाकिस्तान सरकार को वहन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त अटार्नी जनरल को निर्देश दिया कि वह इसका भुगतान चार दिन के अंदर कराएं। कोर्ट का यह समन अदालत परिसर और शरीफ के आवास के बाहर भी चस्पा किया जाएगा। वैसे ये अपनी तरह का अनूठा मामला है जब किसी आरोपी को कोर्ट में पेश होने के लिए विज्ञापन दिया गया हो लेकिन पाकिस्तान में कुछ भी मुमकिन है।