दिल्ली। आनलाइन बिजनेस पोर्टल फ्लिपकार्ट की एक हरकत के चलते इन दिनों बवाल मच गया है। इस साइट ने पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड को भारत के बाहर का हिस्सा बता दिया है।
कंपनी की इस हरकत के बाद व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने गहरा गुस्सा जताया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, कैट ने सरकार से फ्लिपकार्ट के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई तुरंत शुरू करने की मांग की है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपने अधिकृत ट्वीट हैंडल से नागालैंड को भारत से बाहर का हिस्सा बताया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो गया।
कैट ने फ्लिपकार्ट की इस हरकत को गृहमंत्री के सामने उठाने की बात कही है। उसका कहना है कि सिर्फ ट्वीट को डिलीट कर देने से फ्लिपकार्ट को माफी नहीं मिल सकती है। भारत में रहकर देश के एक राज्य को देश से बाहर बताना एक अक्षम्य अपराध है, जिसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापारियों की संस्था ने कहा कि फ्लिपकार्ट के बयान ने भारत की संप्रभुता को चुनौती दी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।