रायपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 02222 / 02221 हावड़ा – पुणे – हावड़ा एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 15 अक्टूबर से शुरू की जा रही है.
02222 हावड़ा – पुणे एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से हावड़ा से सुबह 08.25 बजे चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02221 पुणे – हावड़ा एसी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अक्टूबर से पुणे से 15.15 बजे चलेगी । इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.
इस गाड़ी में 02 पावरकार, 12 एसी थ्री, 03 एसी टू टायर, 01 फस्ट एसी, 01 पेंट्रीकर सहित कुल 19 कोच रहेंगे । इस गाड़ी कनफर्म टिकट यात्रियो को यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी. इन गाड़ी का ठहराव पूर्व में चल रही 12222 / 12221 हावड़ा – पुणे – हावड़ा एसी द्वि-साप्ताहिक दुरन्तों एक्सप्रेस के (दौंड जंक्शन स्टेशन ) को छोडकर अन्य सभी स्टेशनो पर ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार ही चलेगी.