रायपुर. आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव डॉ. अलरमेलमंगई डी ने नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार की उपस्थिति में प्रदेश की गोधन न्याय योजना की राजधानी के गोबर क्रय केन्द्रों में वस्तुस्थिति देखने विभिन्न केन्द्रो का प्रत्यक्ष अवलोकन करके स्वतः आयुक्त सहित व्यवस्था का देखा एवं जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए शासन की मंशानुसार जनहित में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये.
नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव ने गोबर क्रय केन्द्रों में प्राप्त गोबर से मशीन की सहायता से गोबर से निर्मित दीए एवं गमले बनाने के कार्य को तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश दिये. इससे पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के कार्यो में सकारात्मक तरीके से शासन की मंशा अनुरूप सहायता प्राप्त हो सकेगी.
नगरीय प्रषासन एवं विकास सचिव डॉ. अलरमेलमंगई डी ने नगर निगम जोन 5 के तहत आने वाले डंगनिया गोबर क्रय केन्द्र की व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होने क्रय किये गये गोबर एवं केन्द्र में उपलब्ध गोबर की प्रत्यक्ष जानकारी ली . क्रय किये गये गोबर एवं उपलब्ध गोबर की मात्रा में अंतर दिखलाई देने पर इसकी जानकारी प्राप्त की, तो उन्हें संबंधित केन्द्र प्रभारी जोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी ने गोबर की मात्रा विगत दिनों हुई बारिश के कारण कम हो जाने की उन्हें जानकारी दी . इसे लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव ने व्यवस्था पर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि गोबर की मात्रा इस प्रकार इतने अंतर से कम नहीं हो जाती. ऐसी स्थिति में संबंधित केन्द्र प्रभारी से वसूली की कार्यवाही कर अंतर की राशि जमा करने नियमानुसार कार्यवाही सुनिष्चित की जानी चाहिए. उन्होने अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जोन 5 के डंगनिया गोबर क्रय केन्द्र के प्रभारी जोन के सहायक राजस्व अधिकारी वल्लभ शर्मा को स्थल पर ही तत्काल निर्देशित करने का आदेश दिया.
नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. अलरमेलमंगई डी ने जोन 6 के तहत आने वाले गोकुल नगर गोबर क्रय केन्द्र की व्यवस्था का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. वहां उन्होने क्रय क्रिये गये गोबर एवं उपलब्ध गोबर की जानकारी लेकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया.