नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पल भर में ही कोई चीज वायरल होकर हिट या फ्लाप हो जाती है. सोशल मीडिया के चलते कई लोग करोड़पति तक बन चुके हैं. ऐसा ही कुछ ब्राजील में हुआ जहां सड़कों पर सफाई करने वाली एक महिला सोशल मीडिया की वजह से फर्श से अर्श तक पहुंच गई.

दरअसल रीटा माटोज नाम की 25 वर्षीया युवती ब्राजील की सड़कों पर रोज की तरह झाड़ू लगा रही थी उसी दौरान किसी ने उसकी फोटो खींच कर इन्टरनेट पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते फोटो सोशली मीडिया में वायरल हो गई. लोगों ने उस फोटो को जमकर शेयर किया.

कई लोगों ने इसे खूबसूरत स्वीपर कहा तो किसी ने कहा कि इतनी खूबसूरत लड़की सड़कों पर कैसे सफाई का काम कर सकती है. हर किसी का मानना था कि उसे माडलिंग करना चाहिए. देखते ही देखते उसकी फोटो इन्टरनेट की सेनसेशन बन गई.

रीटा की खूबसूरती देख कर कई लोगों ने उनको मॉडलिंग का ऑफर तक दे डाला. जब रीटा को इसका पता चला कि उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन जब उनके पास मॉडलिंग के लिए ऑफर आने लगे तब जाकर उन्हें उस पर यकीन हुआ. जिसके बाद उन्होंने झाड़ू छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया.

रीटा अब ब्राजील की सफल मॉडल हैं और सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 66 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं