नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में एक बार फिर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर जमकर खींचतान शुरु हो गई है. कवि कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर कविता लिखकर अपनी नाराजगी पार्टी को बता दी है. दरअसल विधायक अमानातुल्ला खान का पार्टी ने निलंबन वापस ले लिया है जिसकी वजह से कुमार नाराज है. बताया जा रहा है कि जब वे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मे शामिल होने पहुंचे तो वहां अमानतुल्ला खान और विश्वास के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ.
आपको बता दें कि अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट कह दिया था. जिसकी वजह से पार्टी में जमकर बवाल मच गया था. इस मामले की जांच के लिए आशुतोष के नेतृत्व में बनी कमेटी ने अमानुल्ला का निलंबन रद्द करवा दिया. जिसकी वजह से कुमार नाराज हो गए और उन्होंने अमानतुल्ला को मुखौटा कह दिया. कुमार विश्वास ने निलंबन वापसी पर आशुतोष के ऊपर भी हमला बोला था उन्होंने कहा था कि पार्टी के अंदर कुछ लोग हैं जो राज्यसभा की सीट पक्की करने के लिए विधायकों को लुभाने में लगे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं की जो लिस्ट जारी हुई उसमें उनका नाम गायब था. यही नहीं राष्ट्रीय परिषद के एजेंडों में भी उनका नाम नहीं था. जिस पर बैठक में सवाल उठने लगे तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनको मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया.
इसके बाद कुमार विश्वास ने ट्विटर पर तंज कसते हुए एक कविता लिखी ‘ख़ुशियों के बेदर्द लुटेरो..ग़म बोले तो क्या होगा.. ख़ामोशी से डरने वालो..’हम’ बोले तो क्या होगा?’. उनके इस ट्वीट से पार्टी में भी खलबली मच गई है.