अपने देश में कोरोना वैक्सीन को विकसित करने का काम मानों अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में पीएम मोदी के आदेश के बाद केंद्र सरकार इन संभावित वैक्सीनों के (Click & See Video) वितरण को लेकर काम कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को कहा था कि इन वैक्सीनों को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. 

 इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से आई रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इन तीन करोड़ लोगों में वे कोरोना वॉरियर्स शामिल होंगे जो अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों के इलाज में लगे हैं.

इन 3 करोड़ लोगों में करीब 70 लाख डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे. इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य दो करोड़ लोगों को भी वैक्सीन पहले चरण में ही लगाई जाएगी.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के हवाले से यह रिपोर्ट छापी है.