सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। बसंतपुर थाना अंतर्गत नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर पिछले 5 महीने पूर्व भगा कर अपने जीजा के घर ले गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया था.
पीड़िता के पिता ने जून माह में बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसकी पुत्री अचानक घर से गायब हो गई है, उसने अपनी पुत्री को भगाकर ले जाने की आशंका जताई थी. शिकायत पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की. इस बीच मुखबिर की मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी व उसके जीजा को कोरिया जिले से गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने लड़की को भगाकर लाने की बात कबुल की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता को बाल कल्याण समिति में भी पेश किया, जहां पर पीड़िता के कथन पर दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोपियों पर धारा 363, 366, 368, 376, 109 भादवि व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि आरोपी व उसके जीजा ने पीड़िता के नाबालिग होने के बावजूद नोटरी के समक्ष विवाह कराया गया था. हालांकि, नाबालिग होने के कारण उक्त नोटरी को उचित नहीं ठहराया जा सकता. इस पूकी कार्रवाई में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, सहायक उपनिरीक्षक गोमती प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक अनिल पांडे, राजू सिंह, जयमन सिंह आदि सक्रिय रहे.