रायपुर पिछले कुछ महीनों से सोनू सूद मीडिया की सुर्खियों में है. कभी वे यात्रियों को बस से उनके घर विदा करते हैं तो कभी वह किसी जरूरतमंद के इलाज के लिए पैसे देते हैं. (Click कर देखे सोनू सूद का एक खास वीडियो)
ऐसे ही एक मदद वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले कोरियोग्राफर दानेश्वर ध्रुव यानी मीत की कर रहे हैं. मीत के दोस्त आकाश पात्रे ने बताया कि 4 अक्टूबर को एक हादसे में करीब 50 फ़ीसदी तक जल गए जिसके बाद उन्हें रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
लेकिन वहां इलाज से नाखुश होकर वह महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल में भर्ती हुए और जैसे ही उनके इस हादसे में शिकार होने की जानकारी सोनू सूद को सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से मिली तो उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रबंधन से मीत के इलाज का खर्चा उठाने की बात कही और बिना देरी किए उन्होंने हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ कमलेश अग्रवाल से भी बातचीत की और मीत का इलाज बेस्ट से बेस्ट दवाओं के साथ करने कहा.
सोनू सूद ने अपने टि्वटर अकाउंट में मीत को अपना सुपर हीरो बताते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. मीत लगभग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से अगले कुछ दिनों में डिस्चार्ज किए जाने की तैयारी है.
डॉ कमलेश अग्रवाल बताते है कि जैसे ही उनकी पत्नी और बेटी को ये पता चला कि उन्होंने सोनू सूद से बात की है और उनके रिफ्रेंश से अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है तो उनकी 6 साल की बेटी ने अपने सुपर हीरो यानी सोनू सूद से वीडियो कॉलिंग में बातचीत करने की जिद शुरू कर दी. इसके बाद डॉ कमलेश ने सोनू सूद से समय लेकर अपनी पत्नी और बेटी की वीडियो कॉल में बात भी कराई जिसके बाद पूरा परिवार भी काफी खुश है.