रायपुर. फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रविवार से उन्हें प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होने वाली है. Click- दशहरा मनाने से पहले फायदे की ये बात जान ले
प्रयागराज के लिए यह फ्लाइट रोजाना होगी. इंडिगो की ये फ्लाइट रायपुर से प्रयागराज के लिए सुबह 9 बजे टेकऑफ होगी, जो कि सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी. वहीं प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह 11.30 बजे टेकऑफ होगी, जो कि 1.20 बजे रायपुर पहुंचेगी.
विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से प्रयागराज की यह फ्लाइट 25 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी. रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग काफी समय से चल रही थी. पहले यह फ्लाइट चल रही थी, लेकिन कोरोना काल में हुए लाकडाउन में फ्लाइट बंद कर दी गई.