मुंबई। पीरियड फिल्म ‘पद्मावती’ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. करणी सेना के बाद अब एक और संगठन ने फिल्म पर अपना विरोध जताया है. संघटन ने इसे लेकर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यममंत्री देंवेंद्र फडणवीस तक से मिल चुका है.
राजपूत समाज के सामाजिक संगठन अखंड राजपूताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधमंडल ने सेंसर बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव से मुलाकात कर फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद अनुराग श्रीवास्तव ने विश्वास दिलाया कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राजपूत समाज की नाराजगी को ध्यान में रखा जाएगा कि फिल्म के माध्यम से राजपूत समाज की गरिमा को किसी तरह से ठेस नहीं पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले अखंड राजपूताना सेवासंघ के प्रतिनिधमंडल ने गुरुवार को ‘पद्मावती’ के निर्माता संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ शोभा संत और उनके सहयोगी सहायक निर्देशक चेतन के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. इसमें मांग की गई है कि फिल्म पद्मावती में किसी तरह के आपत्तिजनक दृश्य नहीं दिखाए जाएं जिससे राजपूत समाज को ठेस पहुंचती हो. वे इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं. पद्मावती पहली दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.