सूरजपुर। कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए शादी कार्यक्रम में अब 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिल गई है. इससे पहले 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी. इस संबंध में सूरजपुर संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन समान्यतः नहीं किए जाने की सलाह दी गई है. यदि किसी कारणों से वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता हो, तो सोशल डिस्टेसिंग, फिजिकल डिस्टेंस, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्डवास और सैनिटाईजर सहित सभी सावधानियां बरतते पर आयोजन की अनुमति दी गई है.