पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। ग्रामीणों से विवाद के बाद कार से एक चार साल के मासूम को रौंदकर मारने और 11 अन्य लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है. मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
एएसपी सुखनन्दन राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले में फरार नागाबुड़ा निवासी 27 वर्षीय वेश उर्फ पप्पू राठौर, 27 वर्षीय देवेंद्र उर्फ विक्की ठाकुर और देवरी (कुरुद) निवासी 31 वर्षीय पेमेंद्र उर्फ अप्पू सेन्डे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस कार चालक मुख्य आरोपी रोमित राठौर व सौरभ कुटारे को पहले से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
यह था मामला
26 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे कार से पांचों आरोपियों में से रोमित व सौरभ मालगांव ढाबा जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार के बोनट में खरोच लगने के बाद ग्रामीणों से हुए विवाद में किसी ने सौरभ को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोनों तीन और सहयोगियों के साथ लेकर दोबारा गांव लौटे और ग्रामीणों के ऊपर कार चढ़ा दी, जिसमें 4 वर्षीय मुनेश सिन्हा की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हुए थे. मामले में गरियाबंद कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 (34), 109, 147 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है.