दिल्ली। कोरोना महामारी ने वैसे तो कई तरह के कारोबार को चौपट किया है। अब इसकी वजह से सोने की खपत में भी काफी कमी आई है।
दरअसल, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते जुलाई से लेकर सितंबर की तिमाही में भारत में सोने की मांग में तीस फीसदी की कमी आई है। इसकी वजह से भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 फीसदी कम होकर 86.6 टन पर आ गई। पिछले साल की सितंबर तिमाही में सोने की कुल मांग 123.9 टन रही थी। इससे गोल्ड कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी छाई है।
अगर सोने की मांग का मूल्यांकन किया जाय तो जहां पिछले साल इसी सीजन में 41,300 करोड़ रुपये के सोने की मांग थी जो इस बार घटकर 39,510 करोड़ रुपये पर आ गई है। इसके लिए गोल्ड कारोबारी सिर्फ कोरोना को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। दूसरी तिमाही में भी सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 70 फीसदी कम होकर 64 टन पर आ गई थी। फिलहाल बाजार धीरे धीरे रिकवर कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही गोल्ड मार्केट में रौनक दुबारा वापस लौटेगी।