रायपुर। सेक्स सीडी स्कैण्डल को लेकर प्रदेश में चल रही राजनैतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बयान पर अब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा- हम खुद मामले को दबाना नहीं चाहते हैं, सीबीआई जांच में एक-एक तथ्य खुलकर सामने आएंगे. विपक्ष चाहे तो ईंट भी ले आए और बाजा बजाए. मुख्यमंत्री ने यह बयान दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातें करते वक्त दिया. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने इससे पहले कहा था कि सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश न करे, अगर दबाने की कोशिश करेंगे तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
केन्द्र से मिला फंड
दिल्ली से लौटेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि गृहमंत्री से उनकी मुलाकात सार्थक रही. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री से मुलाकात पर नक्सल मामलों को लेकर भी चर्चा हुई. चर्चा के बाद गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य को हर साल 277 करोड़ की राशि अगले तीन साल के लिए मंज़ूर की.