बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान चरम पर है. प्रचार अभियान में मगर कोरोनाकाल के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं, मंचों पर ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने के कारण मंच भी टूट रहे हैं.

 शनिवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव का चुनावी मंच टूट गया. गिरने से उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई. पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच टूट गया और सभी लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में पप्पू यादव के दाएं हाथ की एक हड्डी टूट गई है. मंच से गिरे कई अन्य नेताओं को मामूली चोट लगी है.

घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया. अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी नेता को ज्यादा चोट नहीं लगी थी.