एक नवंबर से गैस सिलेंडर की बुकिंग से लेकर बैंक चार्ज (Bank Charge) तक सहित देशभर में कई नए नियम शामिल हो रहे हैं. इंडियन रेलवे (Indian railway) ने भी 1 नवंबर से टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है.

 1- LPG डिलिवरी के सिस्टम में होगा बदलाव

एक नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलिवरी का नियम बदल जाएगा. तेल कंपनियां 1 नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) सिस्टम लागू करेंगी. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी.

2- बदलेंगी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें

देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है. ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

3- इंडेन ने बदला बुकिंग नंबर

अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं कर पाएंगे. इंडेन ने अपने LPG ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है. अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या SMS करना होगा.

4- ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल

भारतीय रेलवे (Indian Railway) पूरे देश की ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रहा है. 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो जाएगा. इस फैसले से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालगाड़ी ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे. देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे. हालांकि इस बात को समझने की जरूरत है कि हर साल 1 जुलाई से ट्रेनों के समय में बदलाव होता है. इस साल कोरोना के कारण यह बढ़ाकर नवंबर कर दिया गया. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ट्रेनों का सामान्य परिचालन ठप है. अभी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है. ऐसे में इस बदले नियम का कोई असर नहीं दिखाई देगा.

5- BOB में पैसा जमा करने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी फीस देना पड़ेगी. 1 नवंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में तय समय से ज्यादा बैंकिंग (Banking) करने पर अलग से शुल्क लगेगा. इस दिन से ग्राहकों को लोन (Loan) खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपए देने होंगे. बचत खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर ग्राहकों ने चौथी बार पैसे जमा किए, तो उन्हें 40 रुपए देने होंगे. वहीं, जनधन अकाउंट वालों को इसमें थोड़ी राहत मिली है उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, हालांकि निकालने पर 100 रुपए देने होंगे.

6- SBI बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

1 नवंबर से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है. SBI के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा. अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है उस पर ब्याज की दर 0.25% घटकर 3.25 % रह जाएगी. जबकि 1 लाख रुपए से ज्यादा की जमा पर अब रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा.