वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है. ये आरोप मुंबई पुलिस पर आर भारत न्यूज चैनल ने लगाया है. 

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इनचीफ अर्नब गोस्वामी और 2 दूसरे लोगों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर को खुदकुशी के लिए उकसाने का इल्ज़ाम है. इसी साल मई महीने में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इस मामले की सीआईडी जांच का हुक्म दिया था. यह मामला 2018 का है.

जानकारी के मुताबिक अर्नब अलीबाग की आदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के अलावा फिरोज़ शेख और नितेश सारदा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. अर्नब, फिरोज़ और नितेश  के ज़रिए मुबय्यना तौर पर बकाया रकम न देने पर 53 साल के इंटीरियर डिज़ाइनर और उसकी मां की खुदकुशी करने के मामले सीआईडी जांच का हुक्म दिया गया था.

बता दें कि कथित तौर पर अन्वय नाइक के ज़रिए लिखे गए खत में सुसाइड नोट में लिखा गया था कि मुल्ज़िमों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये की अदायगी नहीं की थी. इसलिए उन्हें खुदकुशी का कदम उठाना पड़ा. हालांकि रिपब्लिक टीवी इन इल्ज़ामात को खारिज कर दिया था.

https://youtu.be/msJyM-2pUN8