पूनम पांडे के न्यूड फोटो शूट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन के गोवा में न्यूड फोटो शूट का मामला सामने आया है. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये तस्वीर उनकी पत्नी ने क्लिक की थी और इसके कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 55 एंड रनिंग.
फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते ही है. पर अगर बात अभी की करें तो मिलिंद सोमन अपने नेकेड फोटोशूट को लेकर ट्रॉल्लिंग का शिकार बने हुए हैं और सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है. दरअसल मिलिंद सोमन फ़िलहाल गोवा में है और कुछ ही वक़्त पहले उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर बीच पर भागते हुए नेकेड फोटो शेयर की थी जो की उनकी पत्नी ने खींचा थी. इस फोटो के शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
खबरों के मुताबिक कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ मामला रजिस्टर कर लिया गया है. बता दें कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है.