बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर के पामेड़ और बासागुड़ा थाना इलाके के जंगलों में आईईडी प्लांट करते हुए एक महिला समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के पास से पाइप बम, टिफिन बम बरामद हुआ है. थाना बासागुडा, एसटीएफ, केरिपु 222, 168 और कोबरा 204 ने यह संयुक्त कार्रवाई की है.

पुलिस के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस पार्टी को पामेड़ थाना इलाके के दामावरम के पास क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी लगाते 3 लोगों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से पाईप बम, वायर, बैटरी, स्वीच बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी बिच्चेम (30 वर्ष) माओवादी मेडिकल टीम सदस्य, उईका रामा (26 वर्ष) जन मिलिशिया कमाण्डर, उईका लक्खी (26 वर्ष) जन मिलिशिया सदस्य शामिल है.

इसे भी पढ़ें- बर्थ-डे पार्टी में नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा, 2 सहेली समेत 5 आरोपी गिरफ्तार 

इसी तरह बासागुड़ा थाना से निकली पुलिस पार्टी ने छुटवाई से 3 माओवादियों को पकड़ा है. जिसमें कुंजाम लिंगा (25 वर्ष) जन मिलिशिया सदस्य, कोवासी मासा (27 वर्ष) जन मिलिशिया सदस्य, कोवासी सुकराम (32 वर्ष) DAKMS सदस्य शामिल है. गिरफ्तार किए गए माओवादी 25 जुलाई को सारकेगुड़ा से पेगड़ापल्ली के बीच पुलिया में आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे. हालांकि सुरक्षा बलों ने मौके से 40 किग्रा का आईईडी बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- R.BHARAT के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को नहीं मिली जमानत, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका