बिलासपुर। सत्ता पक्ष के विधायक शैलेष पांडेय द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ने भी बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए अधिवक्ता संघ ने कहा है कि यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर अधिवक्ताओं और आम जनता से अवैध वसूली करने के साथ ही दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
पत्र में आगे लिखा गया है कि यातायात पुलिस बिलासपुर-रायपुर रोड और उसलापुर ओवरब्रिज के आगे वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करती है. उक्त अवैध वसूली के संबंध में संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के द्वारा एक शिकायती पत्र प्रेषित किया जा चुका है. इसके बावजूद यातायात पुलिस में अवैध वसूली का खेल जारी है. इसलिए इस संबंध में जल्द से जल्द कोई उचित दिशा निर्देश जारी करें.
दरअसल कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय बिलासपुर में तारबहार थाना के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे. आयोजन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े हुए थे. इस दौरान जब शैलेष पाण्डेय ने बोलना शुरु किया, तो पूरे विभाग को उन्होंने कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने पुलिस के ऊपर ना केवल अवैध वसूली करने का आरोप लगाया, बल्कि पुलिस की रेट लिस्ट चिपका देने की बात कह दी. इतने में ही गृहमंत्री ने विधायक को सीमित बोलने की हिदायत देने के साथ ही कहा कि वे लिखित में शिकायत दे दें, तो उसकी जांच कराई जाएगी.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cV71zMgQIQc[/embedyt]