गरियाबंद। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के महत्वकांक्षी योजना ‘समर्पण’ से प्रेरित होकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए गरियाबंद पुलिस ने ‘स्नेह छाया सेल’ का गठन किया गया है. जिसमें वृद्धजनों का समाज कल्याण विभाग एवं ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर वृद्धजनों से मिलकर उनकी बेसिक समस्याओं का समाधान करना है. इस पूरे कार्य के लिए ‘स्नेह छाया सेल’ के नाम से गठन किया गया है. जिसमें सेल प्रभारी व टीम के साथ जानकारी को लेकर कम्प्यूटर पर डाटा तैयार कर लगातार वृद्धजनों से फीडबैक लेकर उनकी समस्यों का समाधान किया जाएगा. इनकी सहायता के लिए सरपंच, ग्राम रक्षा समीति का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही साथ इस योजना से नई पीढ़ी एवं पुरानी पीढ़ी के बीच संवाद अंतराल को कम करना है.

इस पूरे कार्य के लिए एक नया सेल स्नेह छाया सेल के नाम से गठन किया जाएगा. इसका उद्देश्य निसहाय, आश्रित, कमजोर और वरिष्ठजनों को स्नेह छाया प्रदान करना है. इस योजना में शुरूवात इस प्रकार किया जाएगा. समाज कल्याण एवं ग्रामीणों और बीट आरक्षक से लिस्ट लेकर मॉनिटरिंग किया जाएगा. मॉनिटरिंग के दौरान वृद्धजनों का समस्या को गांव स्तर पर या गांव स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर वह बीट आरक्षक को बताएगा. बीट आरक्षक अपने थाना प्रभारी को बतायेगा समस्या का समाधान नहीं होने पर वह वरिष्ठ अधिकारी को बतायेगा समस्या का समाधान हर संभव अपने स्तर पर किया समस्या का समाधान नहीं होने पर अन्य विभाग से मद्द लेगर समस्या का समाधान किया जाएगा. ताकि वह अपने कठिन दिनों में अच्छा से जीवन यापन कर सके.

हर थानों में बीट आरक्षक को 2-2 गांव दिया जाएगा, जो अपने बीट क्षेत्र के गांव में जाकर वृद्धजनों की समस्या को थाना प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे. उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा. साथ ही थानों में पुलिसिंग के साथ बेसिक पुलिसिंग एवं बीट सिस्टम को सफल बनाना है.

गरियाबंद पुसिल अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि इस कार्य की शुरूआत सर्वप्रथम थाना पाण्डुका से किया जाएगा. योजना का लाभ आमजन के लिए जिस प्रकार पुलिस आदर्श वाक्य परित्राणाय साधुनाम का सम्मान आमजन में बढे़गा. साथ ही समाज में पुलिस का आचरण और बेहतर छवि बढ़ेगा और पुलिस के प्रति जनता का विश्वनीयता बढ़ेगा. पुसिल से बच्चे, युवा वरिष्ठ नागरियक भी जुड़ेंगे.