कांकेर। जिले के बांदे थाना इलाके में BSF तनावमुक्त वाहिनी 114 में तैनात जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब खाना खाने के बाद सभी जवान अपनी बैरक में सोने के लिए चले गए. कुछ ही घंटों के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले प्रशांत पवार ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.
गोली लगने से जवान प्रशांत पवार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. हालांकि आत्महत्या की स्पष्ट वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. कोई सुसाइड नोट भी मौके से नहीं मिला है.
पखांजूर एसडीओपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की ये घटना है. फिलहाल जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.