नई दिल्ली। दो आतंकियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। गिरफ्तार किये गए दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं। इनमें से एक जम्मू-कश्मीर के बारामुला और दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने विस्फोटक और दस्तावेज बरामद किये हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आतंकियों की जद में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के साथ ही वीआईपी भी थे। मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकियों से पूछताछ और जांच के बाद कुछ और भी गिरफ्तारियां भी हो सकती है।