शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा टल गया. मॉल में कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना के बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में मॉल खाली कराया. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया. वहीं खतरे को देखते हुए दमकल की एक गाड़ी बुलाई गई थी. लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी. जानकारी के मुताबिक, SpYKAR के शोरूम में आग थी. ये पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है.
सिटी सेंटर मॉल के मैनेजमेंट हैड राजीव रंजन ने बताया कि 11:30 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. लेकिन सही समय पर हमारी मॉल के फायर फाइटिंग टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. लाखों का नुकसान हुआ है. एहतियात के तौर पर दमकल की 1 गाड़ी को बुला लिया गया है. मॉल में धुआं भर जाने की वजह से मॉल खाली कराया गया था.