रायपुर. यू तो राज्य उत्सव समाप्त हो गया है, लेकिन आज सरकार की ओर से एक ऐसी घोषणा की गई, जिसे सुनने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों में उत्सव का माहौल एक बार फिर देखने को मिला. इन कर्मचारियों को राज्य सरकार ने एक ऐसा तोहफा दिया है जिससे उनके चेहरे खिल उठे.
जी हां राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलने वाली ग्रेच्युटी की सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख यानि दुगनी कर दी है. वित्त विभाग की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अनुमोदन के बाद विभाग ने इसके आदेश जारी किये है. इसका लाभ एक जनवरी 2016 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा. विगत एक जनवरी 2016 के बाद दिवंगत हुए कर्मचारियों के परिवारों को भी बढ़ी हुई गेच्युटी का लाभ मिल सकेगा.