शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह अटारी गांव में दबिश देकर आरोपी को दबोचा. वहीं मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि आरोपी नाबालिक पीड़िता का बॉयफ्रेंड है.
दरअसल, ये पूरा मामला 17 नवंबर का है. आरोपी बॉयफ्रेंड हिमांशु गुप्ता रात को साढ़े 3 बजे अपनी नाबालिक गर्लफ्रेंड को फोनकर घूमाने ले जाने की बात कही. इसके बाद वह अपने घर से बाहर आई और हिमांशु गुप्ता के साथ कार में बैठकर जनता कॉलोनी स्थित पानी टंकी के पास चली गई. उस समय कार में हिमांशु के दो दोस्त भी थे.
इसी दौरान पानी टंकी के पास बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने मिलकर नाबालिक के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता कोरबा अपने बुआ के यहां चली गई. वहां उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना बताई. जिसके बाद बुआ उसे रायपुर लेकर आई और गुढ़ियारी थाने पहुंचकर अपराध दर्ज कराई.
एफआईआर दर्ज होने के बाद गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी लगातार मुख्य आरोपी की पतासाजी में अलग-अलग जगह दबिश दी. सूचना के आधार पर सुबह अटारी गांव से मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ आरोपी हिमांशु ने अन्य आरोपी उपेंद्र गुप्ता और गिरीश साहू का नाम कबूला. ओ अभी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लेने का दावा थाना प्रभारी रवि तिवारी ने किया है.