प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस घटना को आरोपियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब नाबालिग अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर से घूमने के लिए निकली थी. चारों युवक ने ब्वॉयफ्रेंड को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया और फिर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार नाबालिग आदिवासी बच्ची अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कल रात 7 बजे घर से निकली थी. इसी दौरान रास्ते में उन्हें चार युवक मिले, जो उन्हें धमकाने लगे. नाबालिग के ब्वॉयफ्रेंड को धमकी देर घटना स्थल से भगा दिया. जिसके बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी रात करीब 11 बजे कोतवाली थाना को मिली. कोतवाली पुलिस ने बच्ची को थाने लेकर आई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी, अधिकारी और थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गए. कुछ संदेहियों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग गर्लफ्रेंड का किया गैंगरेप, पीड़िता के भाई के दोस्त ही है आरोपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा का कहना है कि ग्रामीणों के जरिए घटना की जानकारी पुलिस में मिली थी. मामले में कुछ इनपुट्स मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नाबालिग लड़की ने एक आरोपी की पहचान की है. उसके आधार पर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिस दौरान ये घटना हुई है, लड़की अपने एक मित्र के साथ थी. मित्र वहां से फरार हो गया था. पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिक गर्लफ्रेंड से गैंगरेप मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
इस मामले में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. शहर के मध्य इस तरह की घटना से कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगता है. सांसद ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर मामले की जानकारी ली और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं है.
बता दें कि इससे पहले रायपुर में नाबालिग लड़की के साथ ब्वॉयफ्रेंड समेत 3 लड़कों से गैंगरेप किया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.