टुकेश्वर लोधी,आरंग। रायपुर जिले के आरंग थाना इलाके के ग्राम लखौली में बीते दिनों बुरी तरह आग में झुलसी महिला ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले पत्नी को बचाने गए पति की भी झुलसने से मौत हो गई थी.
आरंग थाना उपनिरीक्षक तुलसी राम साहू ने बताया कि 21 नवंबर को लखौली निवासी सत्या विश्वकर्मा (32 वर्ष) ने कैरोसीन डालकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया. यह देख पति दुर्गेश विश्वकर्मा (40 वर्ष) ने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया. जिसमें वो बुरी तरह से झुलस गया. दोनों को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान पति दुर्गेश विश्वकर्मा की 22 नवम्बर को मौत हो गई थी. वही पत्नी सत्या ने भी बीती रात दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- महिला ने खुद को किया आग के हवाले, बचाने गए पति की बुरी तरह झुलसने से मौत, पत्नी की हालत गंभीर
पत्नी ने बयान में विवाद की वजह पति द्वारा चरित्र शंका को बताया है. जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था. रोज के झगड़े से तंग आकर 21 नवंबर को सत्या विश्वकर्मा ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.