रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा कहे जाने वाले स्वर्गीय खूबचंद बघेल के नाती अमित बघेल 3 महीने बाद जेल से छूट गए हैं. धरसींवा क्षेत्र के विधायक के खिलाफ जातिगत पर्चा बांटने के विरोध में उन्हें जेल जाना पड़ा था. 3 महीना 5 दिन तक जेल में रहने के बाद खूबचंद बघेल के नाती और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल 7 नवंबर अपने दो अन्य साथी गुलाब सिंह और गिरधर सिंह के साथ जेल से छूटे.
ये भी एक गजब का इत्तेफाक था कि राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्न दृष्टा के नाती का राज्योत्सव जेल में ही मना. दूसरी ओर से रायपुर केन्द्रीय जेल से मंगलवार की शाम रिहाई के बाद जेल परिसर में क्रांति सेना में जश्न का महौल था. अमित बघेल के साथ क्रांति सेना के संरक्षक गुलाब सिंह, संयोजक गिरधर सिंह भी जेल से छूटे. क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने तीनों का फूल-माला से स्वागत किया.