अगर आप भी अपने फ्यूचर को सेफ रखते हुए सेविंग्स करते है और आपका सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है. तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. क्योंकि यदि आपको ये काम की बात पता नहीं होगी तो संभव है कि आपको बतौर पैनाल्टी के रूप में मेंटेनेंस चार्ज लगे.
पोस्ट ऑफिस ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी है. यानी अब आपको पहले के मुकाबले अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते में
Airtel अपने करोड़ों ग्राहकों को दे रहा 5 जीबी डेटा फ्री… ऐसे उठाएं फायदा
ज्यादा बैलेंस (मिनिमम बैलेंस) रखना होगा. इंडिया पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) के बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस सीमा बढ़ा दी है. नई बैलेंस सीमा 12 दिसंबर से लागू होगी. पीओएसबी ग्राहकों को किसी भी दिन किसी भी बचत खाते में न्यूनतम 500 रु का बैलेंस रखना होगा.
जाने कितने लगेगा जुर्माना
सेविंग अकाउंट होल्डर ने यदि मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो वित्त वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को खाते से 100 रु बतौर मेंटेनेंस शुल्क काटे जाते हैं. इस शुल्क के बाद अगर आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में जीरो बैलेंस रह गया तो आपका खाता ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा.