डौंडी, बालोद। डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने करोड़ों रुपए की महतारी लइका स्वास्थ्य पुस्तिका जला दी गई. करोड़ों रुपए की सरकारी किताबों को जलाने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे- 102 महतारी एक्सप्रेस, 104 स्वास्थ्य परामर्श, स्वास्थ्य संबंधी सहायता और इलाज के लिए मार्गदर्शन देने के लिए महतारी लइका स्वास्थ्य पुस्तिका छपवाई जाती हैं. इन किताबों का लाभ आदिवासियों, गरीब तबके, महिलाओं और बच्चों को मिलता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इन वर्गों को मिलती है.
राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके जन-जन तक पहुंचाने के लिए महतारी लइका स्वास्थ्य पुस्तिका छपवाती है. इनका वितरण करना होता है. ये बहुत बड़ी लापरवाही है कि जिन किताबों का वितरण किया जाता है, वे किताबें ऐसे ही जला दी गईं.
अब सवाल ये है कि आखिर किसके आदेश से ये किताबें जलाई गईं, इसके पीछे कौन-कौन से लोग हैं. कर्मचारियों और अधिकारियों पर अब कब तक कार्रवाई होती है, ये देखने वाली बात होगी.
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र भुवारे का कहना है कि ये बहुत बड़ी लापरवाही है और सरकारी कर्मचारी-अधिकारी जनता के पैसे को बर्बाद कर रही है और योजनाओं का भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं.
बता दें कि लोगों का आरोप है कि असहाय, जरूरतमंद और गरीब लोगों को महत्वपूर्ण योजना से वंचित रखा जा रहा है. इधर विभाग अपनी जिम्मेदारियों से कन्नी काटते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगी हुई है.
इधर संबंधित अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.