हेमंत शर्मा, रायपुर। हत्या का दिल दहलाने वाला एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. यह वीडियो रविवार रात बोरियाखुर्द के आरडीए कॉलोनी की है. इसमें आरोपी जावेद नाबालिक पर बेहरहमी से चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना के दौरान आरोपी का साथी जुबैर वीडियो बनाते रहा. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी त्रिकोणीय प्रेम की वजह से नाबालिक राहुल तांडी की हत्या की थी. दोनों एक ही युवती से प्रेम करते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. फिर नाबालिक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. रात में अकेले में बुलाकर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जान जाने के बावजूद आरोपी लगातार हमला करते रहा. बता दें कि वारदात का वीडियो इतना विभत्स है कि उसे न्यूज के तौर पर साझा नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़े-राजधानी में फिर चाकूबाजी की घटना में गई एक युवक की जान, दो संदेहियों को पुलिस ने लिया हिरासत में…
दर्जनों चाकूबाज पकड़े- डीजीपी अवस्थी
राजधानी में हुई हत्या के मामले पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि यदि दो लोग आपस मे बैठकर शराब पी रहे हैं और एक दूसरे को चाकू मार देंगे यह मर्डर जरूर है लेकिन उस परिस्थिति में पुलिस हर जगह खड़ी नहीं हो सकती. रविवार की घटना है, वो भी त्रिकोणीय प्रेम का मामला है. जांच पुलिस को करना चाहिए, यह बात सही है, लेकिन यह भी देखिए कि पिछले तीन चार दिनों में रायपुर में दर्जनों चाकूबाज पकड़े गए हैं.
पुलिस अब हर जगह घूम रही है. मैंने सभी एसपी को बोला है. उसके बाद पुलिस ने रायपुर और दुर्ग में एक अभियान चला रखा है. सब अपराधी पकड़े जाएंगे, कुछ दिन जरूर समय लगेगा.