सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को आरटीई के तहत होने वाले राशि का भुगतान लंबे समय से पेंडिंग पड़ा हुआ था. जिसे क्लियर कर दिया गया है. आरटीई के तहत पहले किश्त के रूप में 1 हजार 932 निजी स्कूलों के खाते में 45 करोड़ 92 लाख 77 हजार 106 रूपए ऑनलाइन भुगतान हुआ है.

लोक शिक्षा संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सरकार के वादे के अनुसार 2016 से 2019 तक क्लियर किया गया है. 2019 और 2020 की राशि 100 करोड़ रुपए आने वाले 10 दिन के भीतर ही निजी स्कलों को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह भुगतान अनुपात के आधार पर हुआ है. इससे पहले राशि का भुगतान सीधे जिलों से होता था, लेकिन अब संचालनाय से भुगतान किया गया है.

इसे भी पढे़ं- अब ऑनलाईन होगा आरटीई का भुगतान, निजी स्कूलों को मिलेगी राहत 

बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित किया था कि जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा 10% कमीशन लेकर पहले भुगतान किया जा रहा था. यानी सीधा-सीधा कमीशनखोरी का खेल चल रहा था. इसके साथ ही केंद्र सरकार से पेंडिंग पड़े राशि का भुगतान नहीं होने वाली खबर भी प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए सभी जिलों से पेंटिंग राशि का डिटेल मंगाया था.