स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 11 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में फिरकी गेंदबाज युज़वेंद्र चहल की गेंदबाजी का भी बड़ा एवं अहम योगदान रहा, क्योंकि युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 25 रन खर्च करके तीन बड़े विकेट हासिल किए, जिसमें एरॉन फिंच जो कि कप्तान हैं उन्हें आउट किया. एरान फिंच 26 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे और बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ को आउट किया जो कि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर टिक जाते तो मैच का रुख कुछ और कर सकते थे. स्मिथ ने 9 गेंद में 12 रन बनाए,

 

इन दोनों के अलावा चहल ने मैथ्यू वेड जो कि विकेटकीपर बल्लेबाज है इन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके साथ ही युज़वेंद्र चहल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो अब तक कोई नहीं कर सका है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे और उनकी जगह पर युज़वेंद्र चहल को इस मैच में बतौर कंन्कशन सब्सीट्यूट मैदान पर उतरने का मौका मिला, और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम कर लिया.

युजी की कप्तान ने की जमकर तारीफ

मैच खत्म होने के बाद जीत से उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने युजवेंन्द्र चहल की जमकर तारीफ की, विराट कोहली ने कहा कि इस मैच के लिए युज़वेंद्र चहल टीम की प्लानिंग का हिस्सा नहीं थे और कनक्शन रिप्लेसमेंट एक अजीब चीज है यह हमारे लिए काम कर गया. यूजी ने विरोधियों को पस्त करने के लिए गजब की गेंदबाजी की, विराट कोहली ने कहा कि यूज़वेंद्र चहल की गेंदबाजी हमें मैच में फिर से वापस लेकर आई तो वहीं हार्दिक पांड्या का कैच गेमचेंजर साबित हुआ.