साल 2020 को जल्द ही हम सब गुड बॉय कहने वाले है. यही कारण है कि जल्द जाने वाले इस साल का लेखा-जोखा भी सबने करना शुरू कर दिया है.
दिसंबर के महीने में सभी का लेखा जोखा लोगों के सामने आएगा, इसी बीच सर्च इंजन याहू (Yahoo) ने भी उन लोगों की लिस्ट जारी कर दी है जो भारत में सबसे चर्चित व्यक्ति है. साल 2017 के बाद से भारत में सबसे ज्यादा जिसे सर्च किया गया, वह थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi). लेकिन इस बार पीएम मोदी की जगह एक दिवंगत सितारें ने ले ली.
https://youtu.be/MnMIrnZlVNs?list=UUs_0pyWN9Kpm1CB-B4cKS4A
वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सर्च किया गया. इस बार के आंकड़ों के हिसाब से सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी महिला सेलेब्रिटीज में पहले नंबर पर रहीं.
https://youtu.be/MnMIrnZlVNs?list=UUs_0pyWN9Kpm1CB-B4cKS4A
ये है टॉप सर्च होने वाले नामों की सूची
पहले पायदान पर जहां सुशांत सिंह रहें, तो वहीं तीसरे पायदान पर रिया रही. इसके बाद राहुल गांधी, अमित शाह, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन और कंगना रनौत का नाम लिस्ट में शामिल है. वहीं, सोनू सूद को इस साल हीरो ऑफ द् ईयर चुना गया है.
https://youtu.be/MnMIrnZlVNs?list=UUs_0pyWN9Kpm1CB-B4cKS4A