रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले में बारदाने की खराब होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि कृषि उपज मण्डी समिति रामानुजगंज में विगत 5 वर्षों से बारिश से खराब 3 लाख अनुपयोगी बारदानों से शासन को क्षति हुई है.
नेताम ने कहा कि वर्तमान में इन खराब अनुपयोगी बारदानों का मूल्य लगभग पौने दो करोड़ रुपए है. विगत 5 वर्षों में एक बार भी इन बारदानों की मार्कफेड के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. इसलिए अनुपयोगी बेकार जगह घेरे बारदानों का निराकरण कर उस स्थान पर अच्छे बारदानें अथवा अनाज सुरक्षित रखे जाने की बात कही है. साथ ही गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेकर त्वरित जांच एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई है.