रायपुर. पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी में पत्थरबाजी की गई.
इस हमले का वीडियो खुद कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही. सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया.’
अच्छी बात ये रही कि इस पत्थरबाजी में उन्हें चोट नहीं आई और वो बाल-बाल बचे. लेकिन इसी वीडियो में वे पत्थर कितना बड़ा था यह भी दिखा रहे है. वहीं पहले से लोगों को समझाइश दे रही पश्चिम बंगाल पुलिस हेलमेट पहने खड़ी हुई है. यानी स्पष्ट है कि जिस इलाके में ये पत्थरबाजी हुई वहां इसकी आशंका पहले से थी कि पत्थरबाजी हो सकती है.
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 10, 2020