रायपुर। “झूठ की दुकान है, झूठे सभी पकवान हैं निजाम की मदहोशी से, मर रहे नौजवान हैं” यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखी है. यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक राष्ट्रीय मैग्जीन में प्रकाशित साक्षात्कार पर तंज कसते हुए लिखा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके पहले अपने ट्विटर हैंडल में हिंदी समाचार पत्रिका “इंडिया टुडे” के साथ अपना साक्षात्कार को लोगों के साथ साझा करते हुए लिखा है कि “गांवों को ताकत देने से घटी बेरोजगारी” है. इसी ट्वीट को टैग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है, जिसमें “झूठ की दुकान है, झूठे सभी पकवान हैं निजाम की मदहोशी से, मर रहे नौजवान हैं” लिखते हुए आईना वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कभी खुद भी आईऩा देखें तो पता चले कि घोषणा पत्र में एक लाख नौकरी देने का वादा करने वालों ने दो साल में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया. झूठे विज्ञापन जरूर दिए हैं!
"झूठ की दुकान है, झूठे सभी पकवान हैं
निजाम की मदहोशी से, मर रहे नौजवान हैं"आईना वाले मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel कभी खुद भी आईना देखें तो पता चले कि घोषणा पत्र में एक लाख नौकरी देने का वादा करने वालों ने दो साल में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया।
झूठे विज्ञापन जरूर दिए हैं! https://t.co/noFmx0bpYB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 12, 2020