दुर्ग। बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आनेवाली फिल्म पद्मावती की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पूरे देश में फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन चालू हो गया है. दुर्ग में भी इस फिल्म को लेकर हिन्दू युवा मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की और फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला भी फूंका.
संगठन का आरोप है कि फ़िल्म में हिंदुओं एवं रानी पद्मावती के गौरवशाली इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करने के साथ ही हिंदुओ की भावनाओं को आहत किया गया है. लिहाजा इस फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए.
संगठन ने फिल्म के दृश्य को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि फ़िल्म में कुछ ऐसे दृश्य हैं जिसमें रानी पद्मावती को ख़िलजी द्वारा स्पर्श करते दिखाया गया है जो वीरांगना के बलिदान का अपमान है.
जिसकी वजह से समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है. युवा मंच का कहना है कि इस तरह की फ़िल्में गौरवशाली भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का अपमान कर उसे धूमिल कर रही है.
हिन्दू युवा मंच ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जिले के किसी भी सिनेमाघर में इसका प्रदर्शन किया तो गया तो वे धर्म का अपमान नहीं सहेंगे चाहे इसके लिए सड़को पर खून क्यों न बहाना पड़े.