रजनी मैथिली, रायपुर। जिस 56 इंच के सीने से दुश्मन देश भी डरते हैं(कम से कम प्रधानमंत्री तो यही कहते हैं) उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ की एक महिला सामना करना चाहती है. और इसके लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.खबर पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि जरूर कोई कद्दावर महिला होगी. लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इस महिला का कद सिर्फ 18 इंच है.
जी हां रायपुर जिले की सती की उम्र यूँ तो 54 साल है, लेकिन दिव्यांगता की वजह से उनका कद नहीं बढ़ पाया और लंबाई सिर्फ डेढ़ फुट ही रह गयी. हालांकि सती को अपने इस व्यक्तित्व से कोई शिकायत नहीं और अपनी ज़िंदगी बड़े मस्तमौला अंदाज़ में जी रही है. लेकिन एक ख्वाहिश है जो कई सालों से पूरी नहीं हो पाई वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की. सती देश के प्रधामनंत्री से मिलकर उनसे कई सारी बातें कहना चाहती है. जिनमें से एक दिव्यांग पेंशन बढ़ाने को लेकर है, क्योंकि 350 रुपये महीने की पेंशन पर गुज़ारा मुश्किल है.
सती अपने राज्य के कई नेता और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तो मिल चुकी हैं. लेकिन पीएम मोदी से मिलने की ख्वाहिश कब तक पूरी होगी ये कहा नहीं जा सकता.