स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से नए गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में रहे, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की थी और जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। साथ ही अपना एक अलग नाम बनाया। इतना ही नहीं वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया में भी एंट्री मिल गई थी। हालांकि थोड़ी अनलकी रहे और उन्हें टूर्नामेंट के दौरान कंधे में चोट लगी, जिसकी वजह से यूएई से वो आईपीएल खेल कर सीधे भारत लौट आए। वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए T20 सीरीज की टीम में चुना गया था।
अब वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह अपने क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल वरुण चक्रवर्ती अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेदेकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं वरुण चक्रवर्ती की शादी इस साल की शुरुआत में ही होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और शादी की डेट टालनी पड़ी और अब उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गए केकेआर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स परिवार की ओर से वरुण चक्रवर्ती और नेहा खेदेकर को पति पत्नी के रूप में अपना जीवन शुरू करने की बहुत-बहुत बधाई, वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के पहले सीजन में ही कमाल की गेंदबाज़ी की और जमकर सुर्खियां बटोरी आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं वरुण चक्रवर्ती ने उन दिग्गज बल्लेबाजों को भी अपनी फिरकी गेंदबाजी से छकाया, और सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे।