आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने की पूरी जानकारी तो होगी. लेकिन अब देश का एक और चायवाला पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है. हालांकि इस चाय वाले और मोदी जी की लाइफ दोनो में समानता है. जो आपको पूरी खबर पढ़ने के बाद समझ आएगी.

ये चाय वाला कही और का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भिण्ड का है. हम बात कर रहे है मालनपुर में बेवफा चाय वाले की. ऐसा नहीं है कि बेवफा चाय वाले का नाम हमने दिया है.

जरूर देखे ये वीडियो

ये नाम खुद उक्त दुकानदार ने अपनी दुकान का अपनी प्रेमिका से बेवफाई के बाद रखा है. ये दुकानदार हायर सेकंडरी के अलावा होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा पास आउट है. इस युवक का नाम दीपक परिहार है.

ये है बेवफा चाय वाला यानी दीपक परिहार

इस बेवफा चाय वाले की ये है खास बात…

मालनपुर के एनएच 92 किनारे संचालित दीपक परिहार के स्टॉल पर देश की सरहदों पर सुरक्षा में तैनात किसी भी फौजी के लिए चाय का पैसा नहीं लिया जाता.  प्रेमी जोड़े से वह 20 रुपए वसूलते हैं. लेकिन प्यार में धोखा खाए लोगों को वह 15 रुपए की चाय दे रहे हैं.

 ये है बेवफा चाय वाला बनने की कहानी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दीपक परिहार ने ग्वालियर के गोला का मंदिर के निकट गोवर्धन कॉलोनी निवासी एक युवती से प्यार किया और उससे 30 जनवरी 2012 को शादी की. शादी के बाद वह खुद को दुनिया का सबसे बड़ा खुशनसीब इंसान मान रहे थे, लेकिन हाई सोसायटी पसंद अपनी पत्नी को वह चकाचौंध नहीं दे पाए जो वह चाहती थी, यही कारण है कि वो उसे जून 2019 को छोड़कर चली गई.

यहां सिर्फ चाय नहीं बकवास मैगी भी मिलती है

बेवफा चाय वाला स्टॉल पर चाय के अलावा बकवास मैगी, बेइमान मैक्रॉनी, और बदनाम कॉफी जैसे नाम चाऊमीन, पानीपूरी, मोमोज तथा बर्गर के भी रखे गए हैं. बता दें कि दीपक की पत्नी को उपरोक्त फस्ट फूड बेहद पसंद थे. इसलिए वो इसे ऐसा नाम से ग्राहकों को बेचते है.